ठाकुरगंज : स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे बालू का अवैध खनन
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखानी थाना क्षेत्र के साबोडांगी, जमना, सुरीभिट्टा, बिलातीबाड़ी सहित कई जगहों पर बालू माफिया और मिट्टी माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर इलाके को खंडहर बनाया जा रहा है और अपनी जेब को माफिया गर्म कर रहे हैं

किशनगंज, 27 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के सुखानी थाना क्षेत्र में प्रशासन के नाक के नीचे बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध खनन कर सरकारी राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखानी थाना क्षेत्र के साबोडांगी, जमना, सुरीभिट्टा, बिलातीबाड़ी सहित कई जगहों पर बालू माफिया और मिट्टी माफियाओं द्वारा अवैध खनन कर इलाके को खंडहर बनाया जा रहा है और अपनी जेब को माफिया गर्म कर रहे हैं। भारी मात्रा में अवैध खनन होने से सरकारी राजस्व को लाखों करोड़ों का नुकसान पहुंच रहा है। इसी दौरान सोमवार को अवैध खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर जिला खनन विभाग और पौआखाली पुलिस की संयुक्त रूप से की गई छापेमारी के दौरान पौआखाली थाना क्षेत्र से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया। इससे पूर्व किशनगंज जिला के सालकी से भी खनन विभाग द्वारा एक जेसीबी को जप्त किया गया है। उपरोक्त संबंध में खनन विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नही हो सका।