लालू और राबड़ी जी पर की गई टिप्पणी की तीखी भर्त्सना

त्रिलोकी नाथ प्रसाद ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने मुख्यमंत्री जी द्वारा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल श्रीमती राबड़ी देवी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पद पर बैठे हुए व्यक्ति को यदि यह भी ज्ञान नहीं है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करते वक्त किन शब्दों का चयन किया जाए और कैसी भाषा का प्रयोग किया जाए तो यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि अभी नवरात्र चल रहा है जिसमें मातृशक्ति की पूजा की जाती है। पर हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी मातृशक्ति के प्रतिक राबड़ी जी के बारे में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर कौन सा संदेश दे रहे हैं। उनसे तो माफी मांगने की भी अपेक्षा नहीं कर सकते क्योंकि वे जिनके संगत में हैं वहां तो मां-बहनों के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना संस्कार बन चुका है।



