अररिया : प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चेंजिग नेचर ऑफ प्रेस” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया
प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता अररिया एवं उपस्थित पदाधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन
अररिया, 17 नवंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय, अररिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता अररिया राजमोहन झा की अध्यक्षता में “चेंजिग नेचर ऑफ प्रेस” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता अररिया एवं उपस्थित पदाधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न मीडिया समूहों के कर्मियों ने निर्धारित विषय “चेंजिग नेचर ऑफ प्रेस” पर वर्तमान दौर में मीडिया के समक्ष मौजूद चुनौती, प्रशासन एवं प्रेस के बीच आपसी रिस्ते, तकनीकों के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से मीडिया के बदलते स्वरूप पर अपना विचार एवं वक्तव्य दिया गया। संगोष्ठी में भाग लेने आये सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों का स्वागत सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीतेश कुमार पाठक द्वारा पौधा देकर किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता द्वारा मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में प्रेस हमेशा से एक जागरूक एवं सजग प्रहरी की भूमिका निभाता रहा है। जिले के मीडिया कर्मियों से उन्होंने ऐसी सजगता को आगे भी बरकरार रखने की अपील की। वहीं राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम अररिया के तत्वाधान में जिला के सभी मीडिया कर्मियों के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, दहेज़ उन्नमूलन, बाल विवाह, पालनाघर/लैंगिक हिंसा तथा महिला विकास निगम द्वारा दी जाने वाली सम्पूर्ण सुविधाओं के बारे में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती मंजुला कुमारी व्यास द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया राम पुकार सिंह, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी डा. रामबाबू कुमार, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, अरविंद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, सहायक निर्देशक अल्पसंख्यक कल्याण सुबोध कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी अकीफ वक्कास एवं सभी जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी, बड़ी संख्या में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।