प्राप्त लक्ष्यों के विरूद्ध उपलब्धि के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:; समाहरणालय सभागार कक्ष कटिहार में श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत आमजनों के लिए संचालित महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं एवं विकासात्मक के कार्यों की स्थिति एवं प्रगति व विभाग से प्राप्त लक्ष्यों के विरूद्ध उपलब्धि के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना के संबंध में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त उपलब्धि व प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया एवं विकासात्मक कार्य में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा-निदेश दिए।
उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी कटिहार द्वारा श्री श्रवण कुमार माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार को पौधा देकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात् बैठक की शुरूआत की गई। उसके बाद बारी-बारी से ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत सरकार द्वारा संचालित योजनाएं एवं विकासात्मक कार्यों के संबंध में प्रजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, मनरेगा योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान योजना, निर्मित वेस्ट प्रोसेसिंग युनिट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की अधतन स्थिति, जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सार्वजनिक जल संचयन, सार्वजनिक कुओं का जीर्णोधार, चापकल के किनारे सोख्ता का निर्माण, छोटी नदियों व नालों में जल संचयन, पौधाशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपन, जैविक खेती एवं टपकन सिंचाई संरचना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही आमजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे जीविका से संबंधित सतत् जीविकोपार्जन योजना, वित्तीय समावेशन, कृषि आजीविका मिशन, आजीविका संवर्धन (पशुधन), जीविका दीदियों की रसोई, मधुमक्खी पालन, पशुपालन, गाय पालन सहित विभाग द्वारा अन्य संचालित विभिन्न योजनों के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया।
उक्त बैठक में माननीय मंत्री को अवगत कराया गया कि कटिहार जिला में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में लगभग 91 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया गया, 2023-24 में विभाग से प्राप्त लक्ष्य 330 में 330 व वितीय वर्ष 2023-24 में 470 में 180 को स्वीकृत किया गया है। वहीं जिला में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 2016-17 से 2021-22 तक 83276 लक्ष्य में 83266 को स्वीकृती दी गई। जिसमें 99 प्रतिशत लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया। कटिहार जिला के मनसाही प्रखंड के मरंगी पंचायत में 31 लाभुक, मनिहारी प्रखंड के दिलारपुर पंचायत में 50 लाभुकों, कदवा प्रखंड के कुरसेला पंचायत में 34 लाभुक, बरारी प्रखंड के पूर्वी बारीनगर, दक्षिण भंडारतल व उतरी भंडारतल, पंचायतों के चार स्थलों में 124 लाभुकों को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत वास भूमि उपलब्ध कराते हुए कुल 239 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्लस्टर में आवास निर्माण कराया गया। कटिहार जिला 231 पंचायतों में 223 पंचायतों में वेस्ट प्रोसेसिंग युनिट निर्माण हेतु चयनित करते हुए 100 वेस्ट प्रोसेसिंग युनिट की प्रारम्भ करते हुए डोर टू डोर कचड़ा उठाव का कार्य की शुरुआत किया गया।
उक्त बैठक में माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा जिला में सभी प्रकार की मुलभूत सुविधा के साथ चार स्थानों में मोडल गांव बनाने, आवास योजना में सबसे कम उपलब्धि वाले प्रखंडों में सर्वे करते हुए अधिक से अधिक योग्य परिवारों को आवास योजना सें अच्छादित करने का निदेश दिए। इसके साथ ही कटिहार जिला में शेष बचे पंचायतों में तेजी से कार्य कराते हुए वेस्ट प्रोसेसिंग युनिट को प्रारम्भ कराने, निर्मित वेस्ट प्रोसेेसिंग युनिट वाले पंचायतों में नियमित रूप से कचड़ा उठाव कराते हुए साफ सफाई रखने का निदेश दिया गया। इस वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को श्री श्रवण कुमार माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य का निष्पादन स-समय करते हुए जिले के विकासात्मक कार्यों में प्रगति लाने के साथ जिलों को और अधिक विकसित करने एवं सरकार द्वारा आमलोगों के लिए संचालित महत्वपूर्ण हितकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक योग्य व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा-निदेश दिए। उन्होंने ने पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं का लाभ योग्य परिवारों को उपलब्ध कराते हुए विभाग से प्राप्त लक्ष्य हासिल करें।
उक्त बैठक में माननीय विधायक बरारी श्री विजय कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेश डीआरडीए, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।