किशनगंज : SP के निर्देश पर बस स्टैंड द्वार पर बन रहे पुलिस चौकी से यातायात नियंत्रण के साथ किया जाएगा क्राइम कंट्रोल..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधार व क्राइम कंट्रोल हेतु बिहार बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर एसपी डा. इमानुल हक मेंगनू के निर्देश पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है। मंगलवार को सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी में आधुनिक उपकरण के साथ 24 घंटे पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती होगी।पुलिस चौकी का निर्माण हो जाने से सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड परिसर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और हाईवे की निगरानी भी आसानी से हो पाएगा। आए दिन बस स्टैंड परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, हंगामा और लूटपाट की घटना जैसी वारदातों पर लगाम लग जाएगा। आपको मालूम हो कि इस यातायात पुलिस चौकी निर्माण को लेकर यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने एक आवेदन देकर निर्माण के लिए एसपी से अनुरोध किया था। आवेदन की समीक्षा कर एसपी ने निर्माण का आदेश दिया। यातायात पुलिस चौकी का निर्माण नगर परिषद के द्वारा करवाया जा रहा है।
लगभग चौकी का कार्य पूरा हो चुका दो से तीन दिनों में नगर परिषद चौकी का हैंडओवर किशनगंज पुलिस को करेंगे। नगर परिषद के द्वारा काफी आकर्षक तरीके से पुलिस चौकी का निर्माण करवाया जा रहा है। हेडक्वार्टर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस चौकी का निर्माण करवाया जा रहा है। बहुत जल्द एसपी के द्वारा उद्घाटन कर चौकी की शुरुआत की जाएगी। इस चौकी से बस स्टैंड परिसर व आसपास के क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल के साथ यातायात कंट्रोल हमलोग कर पाएंगे। चौकी पर 24 घंटा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
वहीं रात के समय भी पहुंचने वाले यात्री सुरक्षित रह पायेंगे। यात्री गाड़ी के लिए चौकी के पास प्रतीक्षा भी कर पाएंगे। जिसका तारीफ जिले में हो रहा है। बताते चलें कि हाल के दिनों में पुलिस के कार्यशैली में भी कई बदलाव किए गए हैं। सदर थाना के पैंथर मोबाइल के बाइक को महानगर की तर्ज पर हाईटेक बनाया गया है। ताकि पुलिस के पर्सनालिटी में निखार आए और स्मार्ट कार्य आए। धीर-धीरे थाने की व्यवस्था से लेकर पुलिस के उपयोग में आने वाले सभी उपकरण का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।