ताजा खबरराज्य

बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के द्वितीय चरण की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई।।…..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद पटना के राजीव नगर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सेक्टर मुख्यालय में श्री जी० पी० एच० गीरी प्रसाद ,पुलिस महानिरीक्षक बिहार सेक्टर के० रि० पु० बल सह स्टेट फोर्स कोऑर्डिनेटर की अध्यक्षता में बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के द्वितीय चरण की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई जिसमें पटना एवं वैशाली जिला में तैनात केंद्रीय बलों एवं राज्य के स्पेशल आर्डम फोर्स एवं आईआर बटालियन के एडॉक कमाण्डेन्टो ने हिस्सा लिया । उक्त बैठक के दौरान श्री संजय कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा श्री मुन्ना कुमार सिंह कमांडेंट (परि०) बिहार सेक्टर के द्वारा द्वितीय चरण की तैयारी एवं केंद्रीय पुलिस बलों एवं राज्यों के स्पेशल ऑर्डम फोर्स एवं आईआर बटालियन की तैनाती से संबंधित एक विस्तृत प्रस्तुति दिया गया। उक्त बैठक के दौरान बलों के नोएडा अधिकारी तथा उपलब्ध कमांडेंट भी मौजूद थे बैठक में प्रस्तुति के पश्चात केंद्रीय बलों की तैनाती उनके आवासन एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई । श्री गिरी प्रसाद ने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की केंद्रीय पुलिस बलों की प्रतिबद्धता को दोहराया तथा इसे हर हाल में पूरा करने का भरोसा दिलाया।।

 

केवल सच की खबरों को पाने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें 8789291547

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button