किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स एवं धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहुत
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सोमवार 31 जुलाई के पूर्वा० तक 75078.90 MT सीएमआर राज्य खाद्य निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा कराया जा चुका है एवं 10865.55 MT सी०एम०आर० जमा कराया जाना शेष है

किशनगंज, 31 जुलाई (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को “जिला आपूर्ति टास्क फोर्स” एवं “धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स” की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। समीक्षात्मक बैठक में पाया गया कि वर्तमान में माह जुलाई 2023 के खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। वर्तमान में किशनगंज जिला का औसतन वितरण प्रतिशत 93.05 प्रतिशत है। वर्तमान में किशनगंज जिला दूसरे स्थान पर है। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न वितरण में तेजी लाना सुनिश्चित किया जाय ताकि किशनगंज जिला पूरे बिहार में खाद्यान्न वितरण में अव्वल रहे। डीएम के द्वारा जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, किशनगंज को निर्देश दिया गया कि वर्तमान समय बरसात का है। अतएव वे जिले के सभी राज्य खाद्य निगम के गोदामों में ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि राज्य खाद्य निगम के गोदामों से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति ससमय हो सके।इसी क्रम में “धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स” की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सोमवार 31 जुलाई के पूर्वा० तक 75078.90 MT सीएमआर राज्य खाद्य निगम के संग्रहण केन्द्र पर जमा कराया जा चुका है एवं 10865.55 MT सी०एम०आर० जमा कराया जाना शेष है। जिला प्रबंधक, राज्य खा निगम, किशनगंज एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, किशनगंज को निर्देशित किया गया कि वे विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप ससमय सी०एम०आर० जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक रा०खा०निगम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक रा०खा०निगम किशनगंज एवं अन्य उपस्थित थे।