ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : DM की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना की समीक्षात्मक बैठक हुई संपन्न..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी, डॉ० आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला औद्योगिक नव प्रवर्तन योजना की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुए।जिला में कोविड 19 संक्रमण काल में आए प्रवासी मजदूरों सहित जिला अंतर्गत ओद्योगिक संभावनाओं यथा रोजगार सृजन, उद्योग क्लस्टर सृजन आदि पर विस्तृत समीक्षा हुई।जिलाधिकारी, किशनगंज ने निर्देश दिया कि पांच क्लस्टर सृजन हेतु जिला उद्योग केंद्र/जीविका, श्रम अधीक्षक आवश्यकता अनुसार अन्य पदाधिकारियों से समन्वय से कार्य करें तथा 30 जनवरी तक इसे सुनिश्चित कराएं।वर्तमान में क्रियाशील क्लस्टर का अनुश्रवण करते रहें।पीएमईजीपी के तहत अधिकतम स्किल्ड लोगो को लोन मिले तथा अन्य जरूरत मंद को आर सेटी प्रशिक्षित करें, तद्नुसार एलडीएम व उप समाहर्ता बैंकिंग इसे सुनिश्चित कराएं।जिला में इनोवेशन की विभिन्न संभावनाओं पर चर्चा करते हुए नव प्रवर्तन योजना के तहत किशनगंज जिला के लोगो को लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में डीडीसी मनन राम, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग रंजीत कुमार, जीएम डीआईसी, डीपीएम जीविका, श्रम अधीक्षक, एलडीएम, निदेशक आर सेटी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!