देशब्रेकिंग न्यूज़

पटना जिला का गेहूँ अधिप्राप्ति में उल्लेखनीय उपलब्धि हुआ हासिल।

पटना जिले में सर्वाधिक किसानों से हुई गेहूं की अधिप्राप्ति, राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त ।

गेहूं अधिप्राप्ति की मात्रा के मामले में जिले का राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त।7182 किसानों से 26929.569MT गेहूँ की हुई खरीदारी।

5390 किसानों को ₹407615411का हुआ भुगतान।

पैक्स /गोदाम में गेहूँ का भौतिक सत्यापन करने एवं भुगतान में तेजी लाएं– जिलाधिकारी

त्रिलोकी नाथ प्रसादपटना जिला में रब्बी विपणन वर्ष 2020-21 अंतर्गत गेहूं की अधिप्राप्ति में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है। किसानों से अधिप्राप्ति के मामले में राज्य स्तर पर पटना जिला का पहला स्थान प्राप्त है। इस जिले में 7182 किसानों से गेहूँ क्रय किया गया है। जबकि गेहूं की अधिप्राप्ति के आधार पर पटना जिला का राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त है। इस जिले में अब तक 26929.569MT गेहूं की खरीदारी की गई है जो निर्धारित लक्ष्य 35000 मीट्रिक टन के विरुद्ध 76.94% की उपलब्धि है। जिला में अब तक 5390 किसानों का भुगतान किया जा चुका है जो ₹407615411 है। इस प्रकार जिले में कुल76.64% किसानों का भुगतान किया जा चुका है। राज्य खाद्य निगम को 8991 मेट्रिक टन (333 लॉट) गेहूं की आपूर्ति की गई है। राज्य खाद्य निगम से पैक्स को 87828508 रू. का भुगतान किया गया है। कुल चयनित पैक्स/ व्यापार मंडल की संख्या 301 है। जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पैक्स एवं उसके गोदाम में गेहूं का भौतिक सत्यापन करने तथा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!