ताजा खबर

*विभागीय समीक्षा बैठक में स्मारकों के संरक्षण एवं विकास कार्य पर चर्चा*

अविनास कुमार/पटना: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की समीक्षा बैठक आज सचिव श्री प्रणव कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, ऐतिहासिक स्थलों की संरक्षण, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था, जलजमाव के समाधान और बाउंड्री निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में बिहार के विभिन्न ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों जैसे केसरिया में जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ ही लौरिया और नंदनगढ़ में साफ़-सफ़ाई की उचित वयस्था रखने का निर्देश दिया गया।

बलिराजगढ़ में खुदाई और संरक्षण की स्थिति की समीक्षा करते हुए सचिव ने बाउंड्री सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए। साथ ही राज्य के प्रमुख स्थलों पर विभागीय पहचान दर्शाने हेतु स्पष्ट संकेतक लगाए जाने पर भी जोर दिया गया। खास कर के वहां जहाँ भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही होती है। ताकि विभाग की उपस्थिति और पहचान आमजन में स्थापित हो सके।

‘Museum on Wheel’ अवधारणा को लागू करने के उपायों और कलाकार पंजीकरण पोर्टल के विस्तार पर विचार हुआ। सचिव ने पंजीकरण में वृद्धि और नए पेशों को जोड़ने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।

एक अन्य महत्वपूर्ण विषय के रूप में कलाकार पंजीकरण पोर्टल की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की गई। सचिव ने पंजीयन की संख्या में तेजी के साथ उसमें कला एवं सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े अन्य पेशों को भी सम्मिलित करने की संभावनाओं को तलाशने का निर्देश दिया।

बैठक में आर्कियोलॉजी म्यूजियम की निदेशक श्रीमती रचना पाटिल, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक श्रीमती रूबी, उप-सचिव श्री अनिल कुमार सिन्हा, आंतरिक वित्तीय सलाहकार श्री राणा सुजीत कुमार टुनटुन, विशेष कार्य पदाधिकारी सुश्री कहकशाँ और अन्य अधिकारी एवं संबंधित शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!