ठाकुरगंज : शिवगंज धाम शिव मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि को लेकर आम सभा का किया गया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत रसिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 आदर्श ग्राम गोविंदपुर में एक आम सभा का आयोजन किया गया। गोविंदपुर ग्राम के सरदार राम शरण सहनी के अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।बैठक का आयोजन उद्देश्य गोविंदपुर गांव से सटे शिवगंज धाम शिव मंदिर में आगामी महाशिवरात्रि को लेकर अहम चर्चा की गई। शिवधाम समिति के व्यवस्थापक कमलेश कुमार अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जाएगा, शिवरात्री के शुभ अवसर पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम जिसमें गायत्री महायज्ञ महोत्सव विभिन्न प्रकार के संस्कार मुंडन संस्कार, नामकरण संस्कार, दीक्षा संस्कार, विद्यारंभ संस्कार, पौधारोपण निःशुल्क कराया जायेगा साथ ही गायत्री महामंत्र का अखंड जाप का आयोजन भी रखा गया है जिसको लेकर गोविंदपुर ग्राम के सभी नवयुवक, बुजुर्ग माता एवं बहनों को लेकर गोष्टी किया गया। इस गोष्ठी के दौरान ही अधिवक्ता कमलेश कुमार के द्वारा गांव में सर्वागीन विकास को मध्य नजर रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण इत्यादि का भी चर्चा किए।उन्होंने सभी ग्रामीण से अनुरोध किया कि अपने बच्चों में सभी प्रकार का विकास हेतु बाल संस्कार शाला में जरूर भेजें उसमें बच्चों का सर्वागीण विकास होगा, बाल संस्कार शाला का उद्देश्य ही है बच्चों में सर्वागीण विकास। गौरतलब हो कि अधिवक्ता कमलेश कुमार के द्वारा यह भी बताया गया कि हमारा उद्देश्य हर गांव में एक बाल संस्कार शाला का संचालन कर बच्चो को अच्छा शिक्षा देकर स्वरोजगार का योजना बनाना है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक उपरांत गांव के कई जगह पर फलदार एवं छायादार पौधारोपण सभी ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ किया। इसी दौरान गांव के इष्ट देवता ग्राम देवता का स्थान का भी निरीक्षण किया गया और उसमें हिमसागर आम का पौधा रोपण किया गया। इस पुनीत कार्य में शिवगंज धाम समिति के व्यवस्थापक अधिवक्ता कमलेश कुमार की अहम भूमिका मानी जाती है। इसमें ग्राम के सरदार रामचरण लाल सहनी, मोहन लाल दास, डॉ दिलीप, चमन लाल, लाल कुमार, तूफान, धनु लाल, नंदलाल, सुधन लाल, रंजीत साहनी, संजीत साहनी दीनबंधु दास, राजेश कुमार वार्ड सदस्य, बसंत कुमार, सुधीर कुमार, केशो देवी, पूजा देवी, पुष्पा देवी, मामूनी देवी, नेतानी, सतानी देवी, राधा देवी, केमा देवी, गीता देवी फुल कुमारी, पिंकी देवी, आरती देवी, प्रमिला देवी, किरण देवी, रीता देवी, संध्या देवी के साथ-साथ सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।