किशनगंज : माउन्ट सीना स्कूल में रिज़ल्ट डे पर किया गया कार्यक्रम आयोजित।

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक है कि उनकी बुनियाद मजबूत हो:-समरीनकिशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नगर के नवाबगंज लोहारपट्टी रोड स्थित माउन्ट सीना स्कूल में रविवार को वार्षिक रिज़ल्ट घोषित किया गया। जहां इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुए। माउन्ट सीना स्कूल की डायरेक्टर समरीन फातिमा ने कामयाब बच्चे बच्चियों को बधाई एंव शुभकामनाए दी। साथ ही उन्होंने सभी गार्जियन टीचर और बच्चे-बच्चियों की भूरी भूरी प्रशंसा की एंव स्कूल के लिये उनके सहयोग को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि आप सभी गार्जियन और टीचर की मदद के जरिए ही इस साल को बेहतर ढंग से पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है कि उनकी बुनियाद मजबूत किया जाए और इसी उद्देश्य के साथ हमने यहाँ प्ले स्कूल खोला है और हर साल एक क्लास का इजाफा किया जाता रहेगा। सभी लोगों के सहयोग के फलस्वरूप आज स्कूल अपने स्थापना के मात्र तीन वर्षों में अच्छा रिज़ल्ट दे रहा है। यही हमारी असल कामयाबी है। हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी हम आपके मदद से और बेहतर परफॉर्मेंस करेंगे। इस मौके पर स्कूल के संरक्षक नईमुल आजम ट्रस्टी सीड फाउन्डेशन किशनगंज भी मौजूद थे। जहां नईमुल आज़म ने कहा कि माउन्ट सीना स्कूल केवल एक स्कूल नहीं बल्कि यह शिक्षा का वह गहवारा है जहां बच्चों को शिक्षा, संस्कार और डिस्पिलीन देकर उस स्तर पर तैयार किया जाता है कि बच्चे खेल खेल में पढाई कर लें। और हर रोज़ वह सफलता की ओर आगे बढें। इस अवसर शिक्षिका शगुफता बेगम भी यहाँ उपस्थित हुई और स्कूल के बच्चों के अच्छे रिज़ल्ट की सराहना की साथ ही किशनगंज के मशहूर समाज सेवी अल्हाज अली रेज़ा सिद्दिकी शरीक हुए और स्कूल के शैक्षणिक कार्य को सराहा और बच्चों के दरमियान सर्टिफिकेट व मेडल वितरण किया।