किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नर्सिंग होम के लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अस्पताल में रखे मौजूद सामानों को किशनगंज से बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क के बीचों बीच रखकर आग लगा दिया गया

किशनगंज,21फरवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, हलीम चौक स्थित मैक्स नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की मृत्यु के कारण परिजनों ने हंगामा किया है। गौर करे कि किशनगंज से बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर किया आगजनी, तथा नर्सिंगहोम में भी तोड़फोड़ किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गर्भवती महिला को हलीम चौक के नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के सामने मौजूद एक मैक्स नर्सिंग होम में डिलीवरी होना था। जहां महिला के पति उन्हें सुबह के 11 बजे ही मैक्स नर्सिंग होम लेकर आए थे, मगर डाक्टर मौजूद नहीं होने के कारण नर्सिंग होम में मौजूद अस्पताल कर्मियों द्वारा उन्हें प्रतीक्षा करवाया गया। समय बीती जा रही थी और गर्भवती महिला की स्थिति नाजुक होती जा रही थी। सुबह से शाम हो चला था मगर डाक्टर तब भी नर्सिंग होम नहीं पहुंचे।

जिसके बाद महिला के परिजनों द्वारा उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया जहां अस्पताल ले जाने के दौरान गर्भवती महिला की मृत्यु हो गई तथा महिला के गर्भ में मौजूद बच्चे की भी मृत्यु हो गई। इसके बाद मृतका के परिजनों द्वारा अस्पताल का घेराव कर विवाद किया गया जहां विवाद के दौरान अस्पताल में रखे मौजूद सामानों को किशनगंज से बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क के बीचों बीच रखकर आग लगा दिया गया जहां अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ किया गया।

वहीं मौके से डाक्टर व अस्पताल कर्मचारी फरार हो गए, इसके बाद किशनगंज सदर थाना पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करवाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!