राज्य

अपराध नियंत्रण को ले थाना परिसर में गुंडा व चौकीदार को कराया गया परेड।….

सोनू यादव:-हिलसा (नालंदा):- रविवार को हिलसा थाना परिसर गुंडा पंजी में दर्ज लोगों का परेड कराया गया। थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि किसी के बारे में गड़बडी करने की सूचना मिली तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की सामाजिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर पुलिस शक्ति से निपटेगी। वही थाना में पदस्थापित चौकीदारों को परेड कराया है। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश देने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि शराबी व शराब तस्करी को अलावा अपराधी व कई वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी जरूरी है गांव की चहलकदमी से आप सब वाकिफ है। शराब तस्करी व ग्राम में शराब मिलत दोनों हालत में आप जिम्मेवार हैं। इसकी जिम्मेवारी निभाते हुए इसकी जानकारी इकट्ठा करें ताकि गिरफ्तारी हो सके। गौरतलब हो की आज भी गांव तक शराब मिल रही है। चोरी-छिपे तस्करी की शराब आ रही है। लोग भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। दूसरी तरफ कई वांछित तस्कर भी गांव में घूम रहे हैं।गांव में कहीं पर भी मनमुटाव एवं कोई घटना की आशंका हो तो तुरंत सूचना दे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शराब व तस्करों के अलावा कई ऐसे फरारी व अपराधिक किस्म के लोगों को सूचना भेजी जाए जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके।परेड में दर्जनों चौकीदार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!