राज्य
जमशेदपुर, आर टी आई कार्यकर्ता संघ और एल बी एस एम कॉलेज के तत्वाधान में आज 18 वां स्थापना दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन एल बी एस.एम. कॉलेज करनडीह ,जमशेदपुर में किया गया।…

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, मुख्य अतिथि संजीव सरदार विधायक पोटका ने बताया कि आर.टी.आई. आरटीएल के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यकर्ता संघ की स्थापना की गई है। लोकतंत्र और पारदर्शी प्रणाली को मजबूत करने के लिए हमारा संघ ईमानदारी से समाजों को सेवाएं दे रहा है और पिछले 18 वर्षों से उनकी मौलिक अधिकारोऔर कर्तव्यों के बारे में जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार झा प्रिंसिपल एलबीएसएम कॉलेज, दिल बहादुर प्रेसिडेंट आरटीआई कार्यकर्ता संघ , हरिद्वार मंडल जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार, आयुष प्रिंसिपल एबीएम कॉलेज डॉक्टर मौसमी पाल, डॉ विनय गुप्ता कांग्रेस , आरटीआई सत्येंद्र जी वाइस प्रेसिडेंट आरटीआई संजू कुमार, सेक्रेटरी आरटीआई केके शुक्ला आदि उपस्थित थे।