ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बेलवा में उजास, राहत संस्था व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड जागरूकता का एक दिवसीय आशा कार्यकर्ता प्रशिक्षण हुआ आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 13 जुलाई जिले में टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उजास वोलुशन, राहत संस्था एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए एक दिवसीय उन्मूलन का आयोजन डॉ फरजाना बेगम की अध्यक्षता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवा, प्रखंड सामुदायिक में आशा कार्यकर्ता का प्रशिक्षण का आयोजन डॉक्टर के के कश्यप के मौजूदगी में किया गया। मुख्य रूप से मौजूद उत्प्रेरक श्री अमृत सागर, केयर इंडिया के फैजाबाद अजय कुमार साह और तमाम 128 आशा दीदी यहां मौजूद थी। डॉ फरजाना ने बताया कि जो भी भ्रांतियां हैं समाज में उसे खत्म करने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाए जाएं उस पर जानकारी दी गई। राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम में कहा कि जो भी गलतफहमियां हैं हम उन्हें कई तरीके से दूर कर सकते हैं दूर करने के बहुत से तरीके हैं उन्हें शांति और समझ के साथ समझाने की बेहद जरूरत है। हालांकि अब लोग समझने लगे है लोगो मे काफी बदलाव आ रहा है। और लोग टीकाकरण के लिए आगे आ रहे है। साथ ही डॉ फरजाना ने बताया कि जनप्रतिनिधियों से भी अपील किया जा रहा है कि जागरूकता में शामिल हो और क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें। उक्त जानकारी राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम ने दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!