ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमशेदपुर, जुगसलाई दवा दोस्त चैरिटी दुकान की एक नई शाखा का उद्घाटन सांसद श्री विद्युत वरण महतो के कर कमलो द्वारा किया गया।

तारकेश्वर गुप्ता:-जमशेदपुर: आज दिनांक 17 मई 2023 को दवा दोस्त चैरिटी दुकान की एक नई शाखा का उद्घाटन सांसद श्री विद्युत वरण महतो द्वारा मारवाड़ी पाड़ा रोड नया बाजार जुगसलाई मे किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के पावन समय में आम जनता की आधारभूत जरूरतों में रोटी कपड़ा और मकान के साथ दवाओं का भी महत्वपूर्ण स्थान है । दवा दोस्त में सभी दवाइयों पर 50 से 85% तक की छूट दी जाती है। माननीय प्रधानमंत्री जी का कथन है की देश में किसी भी व्यक्ति को दवाई के बिना मरने की नौबत नहीं आनी चाहिए और आज यह कथन दवा दोस्त सच करने का प्रयास कर रहा है। दवा दोस्त में 400 से भी अधिक प्रकार की दवाएं तथा सर्जिकल आइटम उपलब्ध है यहां मिलने वाली दवाएं ब्रांडेड दवाओं से 50 से 85% तक सस्ती है परंतु इनकी गुणवत्ता एकदम विश्वस्तरीय है जिसके कारण आज घाटशिला गम्हरिया चक्रधरपुर चांडिल जैसे दूरदराज स्थानों से लोग दवा लेने आते हैं। दवा दोस्त से मिल रही सस्ती दवाओं से ना केवल आम जनता के पैसे बच रहे हैं बल्कि दवा दोस्त महिलाओं को सक्षम तथा आत्मा निर्भर बनाने के लिए भी निरंतर कार्य करता है इस संस्था द्वारा 10 महिलाओं को रोजगार मिला ।जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं। जब देश के किसी आम परिवार का दवाओं पर होने वाला खर्च कम होता है तो उसी पैसे से कई परिवार अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला पाते हैं तो कई परिवार इस पैसे को दूसरे किसी जरूरी काम में खर्च करते हैं दवा दोस्त सिर्फ एक दवा दुकान नहीं बल्कि सही मायने में देश के गरीबों वंचितों और हाशिए पर खड़े लोगों के लिए जीवन रक्षक के रूप में कार्य करता है। इसके अलावा महिलाओं के सेहत का ध्यान रखते हुए दवा दोस्त में बहुत ही कम दाम में अच्छी गुणवत्ता की सेनेटरी पैड भी उपलब्ध है। प्रधानमंत्री जी के कथन के अनुसार जेनेरिक दवाइयां तन को औषधि देते हैं मन की चिंता को कम करते हैं और धन को बचाकर जन-जन को राहत देने वाला काम भी करते हैं। दवा का पर्चा हाथ में लेते ही चिंता होती थी की पता नहीं कितना पैसा इसमें खर्च होगा वह चिंता कहीं ना कहीं दवा दोस्त दूर करने का प्रयास कर रहा है। सरकार द्वारा समय-समय पर डॉक्टरों द्वारा जेनेरिक दवाओं को लिखने के दिशा निर्देश दिए जाते हैं परंतु कुछ कारणवश यह पूर्णता लागू नहीं हो पा रहा है परंतु आशा है कि जल्द ही जन-जन में जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता आ जाएगी और उन्हें कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता पूर्ण दवाएं उपलब्ध होंगी। दवा दोस्त आगे भी जन कल्याण नार्थ हमेशा तत्पर रहेगा दवा दोस्त का नारा है दवा वही दाम सही

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!