District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डीडीसी की अध्यक्षता में सभी दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु बैठक आयोजित

उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया की सर्वे हेतु कर्मियों को चिन्हित किया जाए। पंचायत स्तर पर इस कार्य के पंचायत सचिव तथा प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसके लिए नोडल बनाया जायेगा।

किशनगंज, 11 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला अंतर्गत सभी दिव्यांगजनों को शत प्रतिशत UDID कार्ड बनाने हेतु बैठक आहुत की गई। इस निम्मित जिला अंतर्गत व्यापक स्तर पर सर्वे कराने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे सभी संभावित दिव्यांगजनों को चिन्हित किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया की सर्वे हेतु कर्मियों को चिन्हित किया जाए। पंचायत स्तर पर इस कार्य के पंचायत सचिव तथा प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसके लिए नोडल बनाया जायेगा।पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव के साथ कचहरी सचिव, आंगनवाड़ी सेविका, आशा दीदी, विकास मित्र, जीविका दीदी की एक संयुक्त टीम गठित की जाएगी जो पंचायत स्तर पर दिव्यांगजनों को तथा उनकी संभावित दिव्यंगता को चिन्हित किया जाएगा। तत्पश्चात आवश्यकता अनुसार प्रखंड/पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांगजनों का मेडिकल बोर्ड द्वारा दिवंगता परीक्षण कर उन्हे यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जायेगा। उप विकास आयुक्त ने सहायक निर्देशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को निर्देश दिया गया कि सर्वे से पूर्व सर्वे में संभावित संलग्न कर्मियों का प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाए जिसमे मेडिकल बोर्ड के डाक्टरो द्वारा उन्हें दिव्यंगता के पहचान के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया की प्रशिक्षण के पश्चात पुनः बैठक कर सर्वे की रूप रेखा तैयार किया जाए। विदित हो की वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर जिला अंतर्गत 24307 दिव्यांगजन है जिसमे से अबतक 98307 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जा चुका है। यूडीआईडी कार्ड दिव्यांगजनों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ देने के लिए अनिवार्य है।बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के साथ प्रभारी सिविल सर्जन डा. मंजर आलम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम, डीपीओ आईसीडीएस जया मिश्रा, सहायक निर्देशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग मो. मिहाजुद्दीन, जिला प्रबंधक, जीविका दीपक कुमार, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र नूरी बेगम के साथ अन्य कर्मीगण उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!