ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में टेस्टिंग /टीकाकरण/ उपचार /जागरूकता/ मास्क चेकिंग आदि पहलू की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद समीक्षा में पाया गया कि 103 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित घर पर स्टीकर चिपकाने ,स्क्रीनिंग करने, टेस्टिंग, सैनिटाइजेशन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के वार्डों में कुल 75 टीम का गठन करने का निर्देश दिया है जिसमें स्वास्थ्य कर्मी ,नगर निगम कर्मी ,आंगनवाड़ी वर्कर को शामिल करने को कहा है। इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी करेंगे। आज कुल 9279 व्यक्तियों का टेस्ट किया गया जिसमें 3833 आरटी पीसीआर तथा 5443 रैपीड एंटीजन टेस्ट हुआ। जिलाधिकारी ने आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने तथा पीएमसीएच, एनएमसीएच में टेस्ट बढ़ाने के लिए टीम की संख्या एवं काउंटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके लिए निकटतम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के टीम को उन जगहों पर तैनाती कर टेस्टिंग की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। चूंकी इन अस्पतालों केओपीडी में नियमित इलाज हेतु आने वाले लोगों को टेस्ट कराने हेतु यूपीएचसी की विशेष टीम की प्रतिनियुक्ति करने तथा प्रतिदिन 1000 टेस्ट का टारगेट निर्धारित करने का निर्देश दिया। एयरपोर्ट पर 576 टेस्ट, मीठापुर बस स्टैंड 393 टेस्ट, पाटलिपुत्र बस स्टैंड 275 टेस्ट, राजेंद्र नगर सब्जी मंडी 140 ,दानापुर रेलवे स्टेशन 455 राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन 110 हुए हैं। आज 9130 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ है। जिलाधिकारी ने कोविड मरीजों के उपचार की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था हेतु अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। इस परिप्रेक्ष्य में पीएमसीएच में 100 बेड है जिसमें 36 बेड ही कार्यरत थे किन्तु कल से पीएमसीएच में 100 बेड कार्यरत हो जाएंगे। जिलाधिकारी ने सरकारी अन्य अस्पतालों तथा प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने एनएमसीएच पीएमसीएच एवं एम्स में कंट्रोल रूम का गठन करने तथा अधिकारियों की तैनाती कर अस्पताल में इलाज की सुचारू व्यवस्था करने एवं निगरानी करने का निर्देश दिया है। इन अधिकारियों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था एवं सहयोग प्रदान की जाएगी। दूसरी ओर जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु मास्क चेकिंग अभियान लगातार जारी रखने का निर्देश दिया है। इस क्रम में जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत 144 व्यक्तियों से कुल 7200 रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई है।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे अपर समाहर्ता श्री राजीव श्रीवास्तव अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!