District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीडीसी की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता के साथ मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण आयामों पर की गई समीक्षा

खेल मैदान संबंधी योजनाओं की प्रविष्टि किये गये ऑकड़ों की पुनः जांच करने का भी निर्देश दिया गया

किशनगंज, 21 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उप विकाश आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता के साथ मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण आयामों पर समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को जिलान्तर्गत सभी पंचायतों में विभाग द्वारा खेल मैदान हेतु निर्धारित तीन श्रेणियों एवं न्यूनतम चार प्रकार के अवयवों के निर्माण हेतु स्थल चिन्हित करने हेतु सभी मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। विभागीय निर्देशानुसार खेल मैदान संबंधी सभी योजनाओं का शुभारंभ दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में एक साथ किया जाना है, इसलिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारी नवम्बर के अंत तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही खेल मैदान संबंधी योजनाओं की प्रविष्टि किये गये ऑकड़ों की पुनः जांच करने का भी निर्देश दिया गया। उक्त समीक्षात्मक बैठक में निर्देशक, डीआरडीए, एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!