किशनगंज : धर्मगंज भाजपा कार्यालय में भाजयुमो जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, स्वतंत्रता संग्राम के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में भाजयुमो की होगी सशक्त भागीदारी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जगदीश पुर आरा में आगामी 23 अप्रैल को होने जा रहे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह सह राष्टभक्तो के समागम में बिहार भाजयुमो की होगी सशक्त भागीदारी। जिसमें सीमांचल क्षेत्र के चारो जिला से हज़ारों युवा एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में भाजयुमो किशनगंज जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित जिला पदाधिकारियों की बैठक में कही। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि जगदीशपुर आरा में तिरंगे की शान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में जहाँ रिकार्ड संख्या जन जन के हाथों तिरंगा लहरायेगा जबकि समारोह में बतौर अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ना सिर्फ भाग लेंगे बल्कि लाखों लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम युवाओं की सर्वाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूरे बिहार में भाजयुमो द्वारा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में सघन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बैठक को संबोधित करते कहा कि क्रांतिकारियों और बलिदानियों की धरती बिहार में 1857 में पहली आजादी बाबू वीर कुंवर सिंह ने ही लड़ी थी और अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिल गयी थी। श्री गोप ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं से राष्ट्र भक्त स्वतंत्रता सेनानियों, बलिदान की गाथा को हर युवा को बताने की जरूरत बताया। बैठक में जिला महामंत्री राकेश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष धीरज दास, महेश सिन्हा, नगर महामंत्री मयंक सिंह, नगर उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर और भी दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।