ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आयुक्त की अध्यक्षता में पीएमसीएच के रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई।।…

 

*सुदृढ़, विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण* स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताः आयुक्त

अस्पताल में *मरीजों के लिए आवश्यक सभी 171 तरह की दवाइयाँ उपलब्ध, आउटडोर में 18,66,424 रोगियों का उपचार किया गया, भर्ती रोगियों की संख्या 85,941*

रोगियों के कल्याण के प्रति *सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें; जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए विशेष प्रयास करेंः* आयुक्त

प्रबंधन में *पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व* सुनिश्चित करने का आयुक्त ने दिया निदेश

त्रिलोकी नाथ प्रसाद *आयुक्त, पटना प्रमंडल -सह- अध्यक्ष, रोगी कल्याण समिति, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना श्री कुमार रवि* ने कहा है कि *सृदृढ़, विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण* स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। अस्पताल के सुचारू काम-काज एवं सुविधाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी को *सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध* होना पड़ेगा। वे आज आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में पीएमसीएच के रोगी कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि *विकसित बिहार* एवं *आत्मनिर्भर बिहार* के सात निश्चय में सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य सुविधा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे *प्रभावी, कुशल एवं जवाबदेह प्रणाली* से ही हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी प्रणाली की रीढ़ है, जो सभी नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराती है।

आज के इस बैठक में रोगी कल्याण समिति द्वारा प्रस्तावित एजेंडा पर एक-एक कर चर्चा की गई। अस्पताल के प्रबंधन एवं संचालन पर विस्तृत विमर्श किया गया। मरीजों के हित में दवाओं एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अस्पताल प्रबंधक की नियुक्ति, लिफ्ट का संचालन, संस्थान में जलापूर्ति, स्वच्छता सहित विभिन्न बिन्दुओं पर पीएमसीएच के अधीक्षक-सह-सदस्य-सचिव, रोगी कल्याण समिति, पीएमसीएच द्वारा उपस्थापित प्रस्तावों पर समिति के सदस्यों ने चर्चा की। *आयुक्त ने कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।*

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि *दूर-दराज और वंचित समुदाय के लोगों* के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा ही एक मात्र स्रोत है। उन्होंने कहा कि *जरूरतमंदों के इलाज को प्राथमिकता दी जाए।*

अधीक्षक, पीएमसीएच द्वारा आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया गया कि *01 जनवरी, 2022 से 30 सितम्बर, 2022* तक वाह्य रागियों की संख्या 18,66,424 है एवं भर्ती रोगियों की संख्या 85,941 है। 17,495 ऑपरेशन किया गया है। अस्पताल में एक्स-रे, ब्लड, इको, ईसीजी, ईईजी, *हॉल्टर*, अट्रासाउण्ड, पी.टी.ए., कोविड, सीटी-स्केन, एमआरआई, टीएमटी की जाँच सुविधा उपलब्ध है। 29,162 रोगियों को इमर्जेंसी सेवा उपलबध करायी गयी। 6,46,389 पैथोलॉजी टेस्ट, 8,781 एमआरआई, 11,991 सीटी स्कैन, 14,530 यूएसजी, 23,530 एक्स-रे तथा 1,909 डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई। संस्थान के 36 विभागों में चिकित्सक कार्यरत हैं।बीएमएसआईसीएल द्वारा मरीजों के लिए आवश्यक 171 प्रकार की दवाओं की आपूर्ति की जाति है। प्रत्येक वार्ड एवं इमर्जेंसी वार्ड में स्वच्छ पयेजल एवं शौचालय की व्यवस्था है। संस्थान में साठ आरओ एवं बीस वाटर कूलर है।

अधीक्षक द्वारा बताया गया कि डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल में 125 बेड सुरक्षित है। डॉक्टर एवं दवा की कोई कमी नहीं है। मरीजों की समुचित देख-भाल की जाती है।

आयुक्त श्री रवि ने जीएम, बीएमएसआईसीएल को निदेश दिया कि अस्पताल में दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। *मरीजों की संख्या के अनुपात में तथा आवश्यक दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति* हो। अस्पताल के खराब लिफ्ट की तुरत मरम्मति/प्रतिस्थापन करें। उन्होंने अस्पताल में स्वच्छ जलापूर्ति हमेशा सुनिश्चित रखने का निदेश दिया। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि जल-पम्प का संचालन प्रतिदिन सुनिश्चित किया जाए। अगर इसमें कोताही बरती जाती है तो दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिस दिन जल-पम्प का संचालन नहीं होगा उस दिन संबंधित कनीय अभियंता का वेतन अवरूद्ध रहेगा।

आयुक्त श्री रवि ने नगर निगम को अस्पताल परिसर का नियमित तौर पर तथा समय-समय पर *विशेष अभियान* चलाकर साफ-सफाई कराने का निदेश दिया। आयुक्त श्री रवि ने डेंगू के नियंत्रण हेतु नियमित तौर पर फॉगिंग एवं एन्टीलार्वा स्प्रे करने का निदेश दिया। उन्होंने *ड्रेनेज सिस्टम* को सुदृढ़ रखने का निदेश दिया।

अधीक्षक द्वारा आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया गया कि बीएमएसआईसीएल द्वारा पीएमसीएच का सेन्ट्रलाईज एसी पूर्णतः ठीक करा लिया गया है। इससे रोगियों को अपेक्षित सुविधा प्राप्त होती है। *आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इसके लिए बीएमएसआईसीएल साधुवाद का पात्र है।* एसी एवं अन्य विद्युत उपकरणों का *समुचित रख-रखाव* सुनिश्चित किया जाए।

आयुक्त श्री रवि ने क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक, पटना प्रमंडल को अस्पताल प्रबंधक एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु एक सप्ताह के अंदर विहित प्रक्रिया के अनुसार प्रस्ताव उपस्थापित करने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि *रोगियों की अधिकतम संतुष्टि* सुनिश्चित करना एवं *मरीज-केंद्रित सेवा* सुलभ कराना सभी का दायित्व है। *दक्ष चिकित्सकों, सक्षम पेशेवरों एवं समर्पित कर्मचारियों के द्वारा मरीजों के प्रति मित्रवत वातावरण* का निर्माण किया जा सकता है एवं समाज के हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इस दिशा में *तत्पर* रहने का निर्देश दिया।

इस बैठक में आयुक्त-सह-अध्यक्ष, रोगी कल्याण समिति के साथ उप विकास आयुक्त, पटना, आयुक्त के सचिव, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, अधीक्षक, पीएमसीएच, महाप्रबंधक, बीएमएसआईसीएल एवं अन्य उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button