ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
आरा -रामनवमी को लेकर गडहनी पीकेट पर शांति समिति की बैठक की गई।…

गुड्डू कुमार सिंह –गड़हनी। प्रखंड स्थित चरपोखरी पीकेट पर वीडियो गड़हनी बीरेंद्र कुमार,थानाध्यक्ष चरपोखरी निकुंज भूषण प्रसाद ,गड़हनी थानाध्यक्ष के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई।बैठक में रामनवमी पूजा को लेकर उपस्थित गणमान्य लोगों एवं पूजा समिति से शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील किया गया।इस मौके पर दीपक ओझा,धर्मेंद्र सोनी,सुनय कुमार परमार ,लव कुमार,श्रीनिवास यादव प्रमोद गुप्ता,मोo असलम,डॉo अकबर अली,अक्षयभट ओझा,सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।