किशनगंज : आगामी नेपाल आम निर्वाचन 2022 के निमित भारत-नेपाल सीमा की जिला समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित।

भारत-नेपाल में है अतुलनीय प्रगाढ़ संबंध : डीएम
- 20 नवंबर को नेपाल आम चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बनी आम सहमति।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, भारत नेपाल सीमा की जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन जिले के दिघलबैंक स्थित अंचल सभागार में मैत्रीपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई। बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा की गई, वहीं नेपाल दल का नेतृत्व काशीराज दहल मुख्य जिला अधिकारी, मोरंग एवं छविलाल रीजल मुख्य जिला अधिकारी, झापा (नेपाल) ने किया। गौरतलब हो कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस बैठक में नेपाल की ओर से मुख्यतः आगामी आम निर्वाचन 2022 के मुद्दों पर चर्चा की गई। दिनांक 20 नवंबर को नेपाल में मतदान निर्धारित है।
बैठक में अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों के द्वारा खुली सीमा के दुरुपयोग जैसे मुद्दे अहम थे। इसके अतिरिक्त जाली करंसी, प्रतिबंधित दवाओं, मानव तस्करी, अतिक्रमण, सीमा पर अवैध आवाजाही, बॉर्डर सीलिंग जैसे मुद्दों पर आपसी समन्वय से प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। नेपाल में दिनांक 20 नवंबर 2022 को होने वाले आम चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई एवम इस संबंध में भारतीय पक्ष के द्वारा पूर्ण सहयोग की बात कही गई। दोनों ही पक्षों के द्वारा प्रभावी अपराध नियंत्रण को लेकर सूचनाओं के त्वरित व परस्पर संप्रेषण को लेकर सहमति जताई गई। दोनों ही देशों से सटे सीमा क्षेत्र में प्रभावी व नियमित वाहन जांच को लेकर तुरंत प्रयास तेज करने पर सहमति जताई गई। बैठक में तय किया गया है कि नेपाल में आयोजित होने वाले मतदान के दिन सीमा पर वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध (आपातकालीन व आतुर सेवाओं को छोड़कर) रहेगा। आ-सूचनाओं का आदान प्रदान पर चर्चा की गई। इसके साथ ही केमिकल ड्रग्स कंट्रोल, क्रिमिनल एक्टिविटीज, फेक करेंसी, तस्करी एवं अवैध सामग्री पर प्रतिबंध लगाने, मानव व्यापार पर रोक लगाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। उक्त विषयों पर सौहार्दपूर्ण एवं शांति पूर्ण वातावरण में दोनों देश के पदाधिकारियों के बीच वार्ता संपन्न हुई।
समन्वय समिति की इस बैठक में भारत के तरफ से डीएम श्रीकांत शास्त्री के साथ पुलिस अधीक्षक, किशनगंज डॉ इनाम उल हक मेंगनू, अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद, एसएसबी 41वीं बटालियन 12वीं, बटालियन एवं 19वीं बटालियन के समादेष्टा एवं बीएसएफ मुख्यालय के उप समादेष्टा व अन्य उपस्थित थे। वही नेपाल की तरफ से झापा और मोरंग जिला के मुख्य जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, झापा/मोरंग पुलिस अधीक्षक (आर्म्ड), झापा/मोरंग, अपर सीडीओ झापा/मोरांग, डिप्टी इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टर, झापा/मोरंग, चीफ कस्टम एडमिनिस्ट्रेटर व अन्य सम्मिलित हुए।