जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया कि किसानों को सही दाम पर उर्वरक मिले। कृत्रिम अभाव दिखाकर कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के माध्यम से प्रखंडवार उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करने का निदेश दिया गया। चेकलिस्ट के अनुसार उर्वरक के थोक विक्रेताओं एवं खुदरा विक्रेताओं की जाँच करने का भी निदेश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि मांग के अनुसार यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। किसानों को चिन्ता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाई पैनिक-बाईंग न करें। अनुमंडल पदाधिकारियों को यह भी निदेशित किया गया कि खाद की कृत्रिम कमी दिखाकर होर्डिंग करने वालों पर कार्रवाई करें। टॉप-20 क्रेताओं की जाँच करने का निदेश दिया गया।