प्रमुख खबरें

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/इसमें खरीफ विपणन मौसम, 2024-25 में विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान अधिप्राप्ति कार्य में प्रगति की समीक्षा की गयी। लक्ष्य के विरुद्ध जिला में सीएमआर प्राप्ति की स्थिति, अनुमंडलवार एवं प्रखंडवार एसएफसी को सीएमआर प्राप्त कराए जाने की स्थिति, किसानों को भुगतान की स्थिति, सीएमआर प्राप्ति के विरूद्ध भुगतान की स्थिति, मिलवार साप्ताहिक सीएमआर प्राप्ति की स्थिति एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप समय-सीमा के अंदर शत-प्रतिशत धान अधिप्राप्ति किया गया है। अब मुख्य कार्य सीएमआर की समय से प्राप्ति एवं प्राप्ति के विरूद्ध ससमय भुगतान सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसे सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी राईस मिल सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही बरतेगा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारियों को सीएमआर आपूर्ति में शिथिलता बरतने वाले राईस मिलर्स से स्पष्टीकरण कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा करने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सीएमआर प्राप्ति के विरूद्ध भुगतान ससमय करें।

डीएम डॉ. सिंह ने सभी संबद्ध पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति कार्य के हरएक चरण में सजग एवं तत्पर रहने का निदेश दिया है।

========================
इस बैठक के बाद जिलाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत जिला टास्कफोर्स की बैठक हुई। समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत पटना जिला में ऐसे 4,540 लाभार्थी हैं जिनके द्वारा गैस सिलेंडर रिफिलिंग नहीं कराया जा रहा है। जिलाधिकारी, पटना द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक, आईओएल-सह- सेल्स मैनेजर, पटना को निदेश दिया गया कि उज्ज्वला योजना अंतर्गत ऐसे सभी उपभोक्ताओं को नोटिस निर्गत कर उसका तामिला कराएँ। यदि उसके पश्चात भी उनके द्वारा गैस सिलेंडर रिफिलिंग नहीं कराया जाता है तो उनके पंजीयन को रद्द किया जाए। बिना तामिला के उनका पंजीयन रद्द न करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button