District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित।

बैठक में डीएम ने जिला स्तरीय पदाधिकारी को बुधवार व गुरुवार को अधिनस्त शाखाओं का निरीक्षण करने का दिया निर्देश।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, डीएम अररिया इनायत खान की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित आत्मन सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ शाखाओं का निरीक्षण करते हुए निरीक्षण प्रतिवेदन आगामी शुक्रवार तक समर्पित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित बैठकों में दिए गये निर्देशों का अनुपालन एवं महत्वपूर्ण विभागीय पत्रों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करें। संबंधित पदाधिकारी अपने प्रशाखा के निरीक्षण के क्रम में विभागीय/जिलास्तरीय पत्रों के निष्पादन की स्थिति, कर्मियों को आवंटित कार्य के निष्पादन की स्थिति इत्यादि की जॉच करें। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी को विभागीय निर्देश के आलोक में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को क्षेत्र भ्रमण कर नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जांच के दौरान पाईं गईं कमियों एवं त्रुटियों के त्वरित निष्पादन भी ससमय करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाय। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह- प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी प्रशाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!