District Adminstrationकिशनगंजघटना/दुर्घटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चुनाव प्रशिक्षण के दौरान एक मदरसा शिक्षक की मौत

मृत व्यक्ति की पहचान दिघलबैंक प्रखंड के सानी मंगूरा निवासी मौलाना इकबाल नूरी के रूप में हुई है

किशनगंज, 15 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, चुनाव प्रशिक्षण के दौरान एक मदरसा शिक्षक की मौत का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। जिसके बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। मामला शहर मारवाड़ी कॉलेज का है। जहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसी क्रम में कॉलेज के ही बाथरुम में एक शिक्षक गिरे मिले। जिसके बाद घटनास्थल पर अन्य शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं जांच की क्रम में शिक्षक को मृत पाया गया है। मृत व्यक्ति की पहचान दिघलबैंक प्रखंड के सानी मंगूरा निवासी मौलाना इकबाल नूरी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने एंबुलेंस की मदद से शिक्षक को सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं है, इधर घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। वही मौके वारदात पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। हालांकि परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हो रहे थे। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!