ताजा खबरराजनीति

अन्तिम पंक्ति में बैठे लोगों को न्याय दिलाने के लिए सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की धारा की मजबूती के लिए काफी संख्या में लोग में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो रहे हैं: तेजस्वी प्रसाद यादव

सोनू यादव/राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मिलन समारोह प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने की।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के हाथों से पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री श्रीमती रेणु कुशवाहा, पूर्व सांसद प्रत्याशी श्री विजय सिंह कुशवाहा, राजीव रंजन कोईरी, समाजवादी नेता और जाप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, मो0 एहतेशामुल हक, सुरेन्द्र सिंह यादव, चितरंजन कुमार, कामेश्वर सिंह कुशवाहा, वाल्मिकी जी सहित सैंकड़ों लोगों ने आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, लोकसभा संसदीय दल के नेता श्री अभय कुशवाहा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, विधायक श्री बागी कुमार वर्मा, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्रीमती मधु मंजरी, इकबाल मोहम्मद शमी, प्रमोद कुमार सिन्हा, श्री अरविन्द कुमार सहनी , प्रदीप मेहता एवं श्री उपेन्द्र चन्द्रवंशी उपस्थित थे।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि खुशी की बात है कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी लोग आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण किये हैं। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। राष्ट्रीय जनता दल अन्तिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को आगे लाने की सोच रखती है और उसको आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़े हैं। हम सभी लोगों को जो बिखरे हुए हैं उसको जोड़कर एक ऐसा बिहार बनायेंगे जिसमें कोई अपमानित न हो। मैं पूछना चाहता हंू कि दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, आदिवासी समाज के लोगों को कथा सुनने का तो अधिकार है लेकिन कथावाचक होने का अधिकार नहीं मिला हुआ है। क्या ये कथा सुनाने के अधिकारी नहीं हैं। आखिर क्या कारण है कि इटावा उतर प्रदेश में कथा सुनाने पर कथावाचक का बाल छिल दिया जाता है, उन्हें नाक रगड़वाया जाता है और उन्हें अपमानित करने के लिए जिस तरह का कृत्य किया गया जो मानवता को शर्मसार करता है।
श्री तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार से सामंतवाद को समाप्त करके दिल्ली के सामंतवाद को भी हम खत्म करेंगे। भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में नहीं शामिल कर कोर्ट कचहरी में मामले को फंसाकर 16 प्रतिशत आरक्षण की हकमारी की है जो शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, आदिवासियों के साथ अन्याय है। इन्होंने कहा कि थाना से लेकर ब्लॉक तक बिना घुस के काम नहीं होता है। बिहार में घुस एक परम्परा और संस्कृति बन गया है। कुशवाहा समाज का पार्टी से जुड़ाव सामाजिक न्याय की विचारधारा को मजबूती प्रदान करेगा। अगर कुशवाहा समाज एक कदम आगे चलेगा तो तेजस्वी चार कदम साथ चलेगा। हमसभी मिलकर नया बिहार बनाने का संकल्प लें।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि सभी लोगों के दल में शामिल होने से लालू जी के विचारों को मजबूती मिलेगी। आने वाले समय में तेजस्वी जी के नेतृत्व में बिहार में बदलाव होगा और विकासपरक सरकार बनेगी।

प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल सहित अन्य नेताओं ने सभी को पार्टी की सदस्यता रसीद के साथ फुलों की माला, टोपी, प्रतीक चिन्ह गमछा एवं गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button