अपराध

पलासी पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में शराब की बड़ी खेप बरामद।…

दिलीप बिश्वास पलासी / अररिया पलासी थाना में पुअनि सियाराम महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जब हम दलबल के साथ मेहरो चौक स्थित रज्जाक पिता शाह आलम के घर जा रहे थे तो एक Br38x 3422 अपाची मोटर साइकिल पीछे तीन मोटर साईकिल पर नेपाली शराब का बोरा लदा गाड़ी को रास्ता दिखाते जा रहा था । हम लोग भी गाड़ी के पीछे पीछे गए तो सभी गाड़ी शराब सहित मो रज्जाक के घर पर जाकर रुकी ।


छापेमारी की गई कुल शराब 574 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब कुल मात्रा 172.2 लीटर है।हमलोग एक मोटर सायकिल चालक को पकड़ लिये अन्य गाड़ी चालक भाग गया । गिरफ्तार किए गये व्यक्ति ने अपना नाम जमील अख्तर उम्र 25 वर्ष पिता सेहरोउद्दीन सा – सिंघिया वार्ड 03 थाना – सिकटी ,जिला -अररिया तथा मोटर सयकिल रजि नं- Br38AF0706,Br38AH 0602,Br38 x3422 के स्वामी पर अवैद्ध शराब बिक्री के मामले में आरोपित किया गया है । मोटर सायकिल के बारे में इन्होंने बताया बाईक चोरी का है, जिसको 5000/ रुपये में खरीदा है । मो जमील अख्तर को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया । थानाध्यक्ष मिथिलेस कुमार ने बताया कि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button