District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रेडियंट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस, में एक विशाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

किशनगंज एसपी, डॉ इमाम उल हक मेंगनु, सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शरीक हुये।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के साल्की, टेंगेरमारी, फातिमा नगर स्थित रेडियंट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस कॉलेज में रविवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किशनगंज के एसपी डा इनाम उल हक मेगनू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मिस्बाह बुखारी, अब्दुल्लाह अल-काफी, डॉ. आदिल एवं डा जहांगीर आलम ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। मॉडल प्रेजेंटेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एसपी डा इनाम उल हक मेगनू, सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर उक्त कालेज के चेयरमैन मिस्बाह बुखारी एवं सचिव अब्दुल्लाह अलकाफी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनू ने कहा कि आज विशेष रूप से विश्व औषधि दिवस पर आकर मुझे खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है और इसमें एक बेहतर भविष्य है। एसपी ने कॉलेज के छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की और भविष्य में विभिन्न प्रस्तुतियों पर जोर दिया। एसपी ने कॉलेज की बुनियादी सुविधाओं को देखकर खुशी जाहिर किया और कॉलेज प्रशासन की सराहना की। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सा विज्ञान में रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं। इसकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हर जगह उनकी मांग बढ़ी है, एक फार्मासिस्ट पूरे देश के लिए लाभदायक है। यहां फार्मेसी में डिप्लोमा होना पूरे किशनगंज जिले के लिए गर्व की बात है! जिससे पूरे किशनगंज जिले को लाभ होगा और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अब्दुल रशीद मदनी ने की जबकि डा सनाउल्लाह ने मंच संचालन किया। वही आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मिस्बाह बुखारी, अब्दुल्लाह अल काफी, डॉ. आदिल, प्राचार्य डा मो० जहांगीर आलम और परवेज आलम ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आखिर में एसपी ने कॉलेज के लैब, लाइब्रेरी, एवं हर्बल गार्डन का निरीक्षण किया जहाँ एक एक चीजों की जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डा मो० जहांगीर आलम ने बारीकी से एसपी महोदय को दी। मिसबाह बुखारी एवं अब्दुल्लाह अलकाफी ने कॉलेज आगमन पर एसपी एवं तमाम अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। उक्त कार्यक्रम में दीगर अतिथियों में कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, पूर्व एडीएम अब्दुल हफीज़ खान, पूर्व एसआई के के भारती, मोज़म्मील हक मदनी, अनसार आलम, तनवीर ज़की, डीपीएम डा मोनाजिर, ड्रग्स इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, एवं खुर्शीद आलम इत्यादि ने कार्यक्रम में बढ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं उक्त कॉलेज की उपलब्धियों की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!