होटल के बाहर उनके चाहने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।धीरेंद्र शास्त्री होटल पनाश से तरेत के लिए रवाना

breaking News प्रमुख खबरें राज्य

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-आज तीन बसे से तरेत में बागेश्वर धान के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगने वाला है।पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली गांव में आयोजित हनुमंत कथा का आज तीसरा दिन है।दिव्य दरबार में बाबा बागेश्वर लोगों की पर्चियां निकालेंगे। इसके लिए धीरेंद्र शास्त्री होटल पनाश से तरेत के लिए रवाना हो गए हैं।होटल के बाहर उनके चाहने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है जबकि तरेज में लाखों लोग अपने बागेश्वर सरकार का सुबह से ही इंतजार कर रहे हैं।