अथर्व काव्य केसर कवि सम्मेलन मे हुआ हास्य कवियों का जुटान।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। आरा के गोड़ना रोड में आज शनिवार को अथर्व काव्य केशर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डॉक्टर सहजाद अख्तर अंसारी एवं शंकर कैमुरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।आरा की युवा कवियित्री नेहा नूपुर के द्वारा आयोजित इस कवि सम्मेलन में दर्जनो कवि उपस्थित हुए।आरा के साहित्यनुरागी लोगों के लिए उनके मन अनुकूल चिर प्रतीक्षित एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें की सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।इस कवि सम्मेलन में आए हुए कवियों ने अपने कविता के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया और अपने ओजस्वी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांध दिया।उनके हास्यनुरागी शब्दों से लोगों ने खूब ठहाके लगाएं। इसमें उन लोगों ने एक से बढ़कर एक कविताओं की प्रस्तुति दी।इस अथर्व काव्य केसर मे आए हुए कवियों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और सुबह से लेकर शाम तक लोग उनकी कविताओं का आनंद लेते रहे।वहीं आरा के भी कई चर्चित कवियों ने इसमें हिस्सा लिया और अपनी ओजस्वी कविता के माध्यम से सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति देते हुए लोगों का मन मोह लिया।लोगों के बीच साहित्य का भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार के कोने-कोने से आए हुए कवियों ने सुंदर प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया।राजनीति से लेकर डिजिटल युग एवं पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश भी इस दौरान उन लोगों ने दिया।वहीं इस कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग के माध्यम से कवि लोगो ने किया और लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया।उपस्थित कवि में डॉ विनोद कुमार मिश्रा, कुंदन आनंद, उत्कर्ष आनंद, विकास राज, अमृतेश, अनुराग कश्यप, प्रवीण कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अकेला जी हिमांशु प्रकाश, प्रीति पुतुल, रंजीत दूदू समेत कई कई शामिल थे। कार्यक्रम की संयोजक हुआ कवित्री नेहा नूपुर ने बताया कि इसके माध्यम से लोगों के बीच साहित्य की भावना को जागृत करने के साथ-साथ समाज में एक संदेश देने का काम किया जा रहा है ताकि लोगों के बीच देश प्रेम के साथ राष्ट्रीयता का भी भावना जागृत किया जा सके और समय-समय पर साहित्यकार एवं कवियों का जुटान यहां पर होते रहता है।