राज्य

जिला स्तर पर कोरोना कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र छज्जुबाग में कार्यरत है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –इसके सुचारू संचालन हेतु तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम श्री अरुण कुमार झा हैं। इसके माध्यम से कोरोना मामलों से संबंधित शिकायत /सूचना/परामर्श संबंधी कार्य की मानिटरिंग प्रतिदिन की जा रही हैं।

कोरोना कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर-

0612-2219090
0612-2219055
0612-2249964
0612-2219080
0612-2219033
0612-2247015

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!