ताजा खबर

गया जिले के टिकारी प्रखंड के पंचायत समिति क्रम संख्या 21 के पंचायत समिति रंजय सिंह के द्वारा टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया गया।।..

शिवचंद्र झा – गया जिले के टिकारी प्रखंड के पंचायत समिति आदेश संख्या 21 के पंचायत समिति रंजय सिंह के द्वारा टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी को एक शिकायत पत्र दिया गया है जिसमें उन्होंने पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद – सभी नियम कानून को ताक पर रखकर पंचायत

https://youtu.be/qQ8H_HunkRg

 

सरकार भवन का गठन किया। निर्माण किए जाने जाने का उल्लेख किया गया। पंचंचत समिति ने मुखिया पर यह आरोप लगाया है की है टिकारी नगर पंचायत अब नगर परिषद में तब्दील हो गई है और आमा कुण पंचायत का मकपा गांव नगर परिषद में अधिग्रहण कर गया है इसलिए वहां एक करोड़ 17 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन बनाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है केवल सच से विशेष प्रस्तुत में उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर मुखिया और उसके सहयोगियो के द्वारा लूटपाट की योजना बनाई गई है कि पंचायत के पंचायत सचिव महेंद्र प्रसाद ने जानकारी मांगे जाने जाहिर अपने अनभिज्ञता प्रकट करें ’।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!