किशनगंजघटना/दुर्घटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कनकई नदी में एक बच्चा डूबा एसडीआरएफ द्वारा तलाश जारी

जिला में महानंदा, मेची, डोक, बुढ़ी कनकई, पश्चिमी कनकई तथा रतवा छह प्रमुख नदियां प्रवाहित होती है। जिला अंतर्गत मानसून के आगमन के साथ ही जिला अंतर्गत नदियों के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है तथा इनका प्रवाह भी बहुत तेज है जिसमें अकसर डूबने का खतरा रहता है

किशनगंज, 21 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कनकई नदी में स्नान करने गए तीन बच्चों में से एक बच्चा डूब गया। दो बच्चों को डूबते देख स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया। बच्चों के डूबने का स्थल डाकपोखर पंचायत के बलवाड़ंगी वार्ड नंबर 12 है। सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों के साथ स्थानीय प्रशासन नदी में बच्चे के खोजबीन के लिए लग गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतक की खोज जारी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मृतक के घर पर जाकर उसके परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की गई है। वहां लोगों ने बताया कि बच्चों के माता-पिता बाहर रहते हैं। शुक्रवार को बच्चों के माता-पिता टेढ़ागाछ पहुंचे जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान अंचलाधिकारी शशि भूषण एवं पुलिस पदाधिकारी ने उनसे मिलकर उन्हें आश्वासन दिया गया। ज्ञातव्य हो कि जिला में महानंदा, मेची, डोक, बुढ़ी कनकई, पश्चिमी कनकई तथा रतवा छह प्रमुख नदियां प्रवाहित होती है। जिला अंतर्गत मानसून के आगमन के साथ ही जिला अंतर्गत नदियों के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है तथा इनका प्रवाह भी बहुत तेज है जिसमें अकसर डूबने का खतरा रहता है। आमजन को प्रशासन द्वारा अपील किया गया है कि वो ऐसे समय में नदियों में जाने से बचे और किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष संख्या 06456 225152 पर संपर्क कर सूचना दे। जिला में आपदा की स्थिति को देखते हुए यह नम्बर 24×7 संचालित है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!