पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी उत्तर पंचायत के एक गांव के एक 19 वर्षीया युवती का अपहरण कर लेने का एक मामला सामने आया है ।

दिलीप बिश्वास पलासी /अररिया-इस घटना को लेकर अपहृता के पिता के द्वारा पलासी थाना में 15 लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया ह ।जिसमें धर्मानंद मंडल,करण कुमार मंडल, पुट्ठा मंडल,किशन लाल मंडल,विशन लाल मंडल,रिसन लाल मंडल,भोला मंडल,रविन मंडल, मनोज मंडल, विरेन्द्र मंडल,मोहन मंडल,सुरेन मंडल गांव धर्मगंज वार्ड नंबर 08, प्रमोद मंडल गांव बीड़ी भोजपुर थाना तारा बाड़ी,रौशन कुमार मंडल,शिव नाथ मंडल गांव सुन्दरी थाना कुआडी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि मेरी पुत्री 21 फरवरी को संध्या करीब पांच बजे सोहदी चौक गयी हुई थी । देर संध्या तक वापस नहीं लौटी तो खोजबीन करने लगा । खोजबीन करने के क्रम में देर रात्रि को पता चला कि धर्मानंद मंडल धर्मगंज गांव वार्ड नम्बर आठ ने सहयोगी के साथ मिलकर बाइक पर बैठा कर अगवा कर कहीं लेकर चला गया है। खोजबीन करते हुए धर्मानंद मंडल के घर पर गया तो उक्त युवक घर में नहीं था । घर पर इस बाबत पूछने पर उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दिया कि तुम्हारी लड़की नहीं मिलेगा । इस क्रम में पता चला कि रौशन मंडल व प्रमोद मंडल मेरी लड़की को अपने घर में छुपा कर रखा है ।खोजबीन के कारण थाना को विलंब से सूचना देने की बात बताया गया है