अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : एलटीएफ प्रभारी ने मोटरसाइकिल चोरी का अभियुक्त को 22 पुड़िया स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, स्मैक तस्कर मोटरसाइकिल चोरी का अभियुक्त कुंदन ऋषिदेव को एलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव ने मंगलवार को 22 पुड़िया स्मैक के साथ तकरीबन एक किलोमीटर तक खेदड़ कर कैलाश चौक से गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु के निर्देश पर होली के मद्देनजर शराबियों एवं नशेड़ियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी है। गौर करे कि पिछले दो दिनों में ये दूसरी कार्रवाई एलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव के द्वारा की गई है। स्मैक तस्कर कुंदन ऋषिदेव का टेउसा, बालुचुका, मोतीबाग, ढेकसारा, कामत, पानीटँकी इलाके में दबदबा था। पूर्व में पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था, पर इस बार एलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव से हुआ जिसे खेदड़ कर 22 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ जारी है।