किशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : इंग्लैंड में कोचाधामन निवासी घुड़सवार की मौत, शव का इंतज़ार

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन निवासी मज़हर अनवर की इंग्लैंड में मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत हल्दीखोरा पंचायत स्थित पुल टोला गांव के रहने वाले मज़हर पिछले 18 सालों से इंग्लैंड के न्यू मार्किट शहर में घुड़सवार कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे। मज़हर के भाई हसनात फ़िरोज़ ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की दोपहर ढाई बजे इंग्लैंड से एक फ़ोन-कॉल आया, जिसमें बताया गया कि मज़हर घुड़सवारी के दौरान गिर गए और दौड़ रहे बाकी घोड़ों की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हसनात ने आगे बताया कि उनके भाई की शव को अभी सफ़क काउंटी के न्यू मार्किट के एक अस्पताल में रखा गया है। इंग्लैंड में दिवंगत मज़हर के साथ रहने वाले लोगों को अभी शव देखने की इजाज़त नहीं दी गई है। हसनात कहते हैं, “मेरे भाई की डेड बॉडी आ जाए, हम लोग बस यही चाहते हैं। फिलहाल हम लोगों ने किसी अधिकारी से संपर्क नहीं किया है। पहले वहां से कुछ खबर आए तो पता चलेगा क्या करना है। अभी तो शव भी देखने नहीं दे रहा है वहां पर। इस मामले की जानकारी देते हुए हल्दीखोरा पंचायत के पूर्व मुखिया हसनैन अहमद ने बताया कि उनके चचेरे भाई भी सफ़क काऊंटी में रहते हैं और उन्होंने बताया कि लाश का पोस्टमॉर्टेम अभी नहीं हुआ है। पुलिस अभी वेरिफिकेशन कर रही है। एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाए, तो लाश को भारत लाने के विषय में प्रयास किया जायेगा। हसनैन ने कहा कि स्थानीय नेताओं से संपर्क साधा जा रहा है और यह प्रयास किया गजा रहा है कि शव को जल्द से जल्द इंग्लैंड से किशनगंज लाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!