जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के द्वारा दिनांक 26.06.2024 नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैद्य तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद –राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार, नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैद्य तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस दिनांक-26.06.2024 (बुधवार) को मनाया जाना सुनिश्चित है।
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के सचिव श्री नितिन त्रिपाठी के नेतृत्व में आज दिनांक-26.06.2024 को अपराह्न 01:05 बजे व्यवहार न्यायालय, पटना के सभागार कक्ष में नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैद्य तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शपथ कराया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय पटना के न्यायिक पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वंय सेवक तथा सहायक आयुक्त, उत्पाद आदि द्वारा नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैद्य तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर का शपथ लिया गया।