अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भूमि सुधार विभाग के दो कर्मी को ग्रामीणों ने रिश्वत लेते पकड़ा

दोनों के पास से 1.30 लाख कैश बरामद, पूछताछ कर रही पुलिस

किशनगंज, 20 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पलासमानी गांव में सर्वे अमीन और एएसओ के द्वारा जमीन सर्वे करने के बदले में रैयत धारियों से रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है। जहां ग्रामीणों ने सर्वे अमीन धीरज कुमार और एएसओ मनीष कुमार को पकड़कर बहादुरगंज थाना के सुपर्द कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के पास से लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए गए है। वहीं इससे संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़के एक कमरे में रुपए रखते हुए देखे जा रहे हैं। जिसके संबंध में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।गौरतलब हो कि विभाग के द्वारा 13 जून से ही विशेष सर्वेक्षण कार्य से जुड़े अमीन से कार्य नही लिए जाने का आदेश जारी किया गया है। इसके बावजूद ये लोग कैसे सर्वे कार्य कर रहे थे। जिससे दोनों आरोपी सवालों के घेरे में है। बहादुरगंज थाना में लिखित आवेदन देते हुए नौशाद आलम ने बताया कि प्लासमानी गांव में जमीन सर्वे करने के नाम पर दर्जनों रैयतधारियों से सर्वे अमीन धीरज कुमार और एएसओ मनीष कुमार के द्वारा मोटी राशि की मांग की जा रही थी। जिसके एवज में सर्वे अमीन धीरज कुमार और एएसओ को रंगे हाथ पकड़कर ग्रामीणों के द्वारा बहादुरगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीं विधायक प्रतिनिधि नजमुल हुडा बताते है कि इन लोगों के द्वारा सर्वे के नाम पर बहादुरगंज क्षेत्र से लगभग 5 करोड़ की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट कर्मियो के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई किया जाना चाहिए। प्रशिक्षु डीएसपी सह बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने बताया कि मामले से संबंधित विभाग को सूचित किया जा रहा है। जहां विभाग द्वारा मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!