लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पार्टी के शानदार प्रदर्शन को लेकर पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं सबसे पहले मेरे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ एक बार फिर तीसरी बार मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। और यह तीसरा टर्म हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में यकीनन देश को उस ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा, जिसका वादा मेरे प्रधानमंत्री ने देश से किया है। ना सिर्फ अर्थव्यवस्था के तौर पर हमारा देश दुनिया का तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, बल्कि विकास को लेकर किए गए जितने वादे हैं सभी वादे यै सरकार पूरा करने का काम करेगी। आगे श्री चिराग ने कहा कि आज गृह मंत्री अमित शाह जी का फोन आया है, कल होने वाली एनडीए की बैठक की जानकारी दिए हैं । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास और हमारे तमाम सांसद मजबूती से एनडीए सरकार का समर्थन करती हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पुनः हम लोग तीसरी बार एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं।