प्रधानमंत्री हार की बौखलाहट में जेल में डालने की धमकी दे रहे हैं।…
कुणाल कुमार-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान की तीखे शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में मिल रही हार की बौखलाहट में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को जेल में डालने की धमकी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री को किसी व्यक्ति को जेल में डालने का अधिकार नहीं है। यह अधिकार न्यायपालिका को मिला हुआ है। वह भी कोई दोषी होगा तो न्यायपालिका उसे जेल भेज सकता है। भारत निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए और कार्रवाई भी करनी चाहिए। प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक लड़ाई पूरी तरह हार चुके हैं। छः चरणों तक बिहार की 32 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए पूरी तरह हांफ रहा है। देश की जनता ने केंद्र से भाजपा सरकार की विदाई कर दी है। इसमें बिहार भी पीछे नहीं है। इसलिए प्रधानमंत्री अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। संविधान और लोकतंत्र खतरे में हैं। देश की जनता संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट कर रहे हैं। जब देश की जनता
साम्प्रदायिकता और फासीवाद के खिलाफ वोट करने लगी है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर हताशा स्वभाविक है। प्रधानमंत्री अपने दस वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धि बताने के बजाय हिन्दू-मुस्लिम करने लगे हैं और विपक्षी नेताओं को जेल में डालने की धमकी देने लगे हैं।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री विपक्षी नेताओं को जेल में डालने की धमकी देना बंद करें।