झाझा,उप स्वास्थ्य केन्द्र रजला के मुख्य सड़क पर स्थित है। स्वास्थ्य केंद्र के आगे कुडे़ का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय निवासी, अनिल यादव,पंकज कुमार, दीनदयाल वर्णवाल ,नरेश यादव ,मनोज चौरसिया आदि का कहना है कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर कभी भी कोई डाक्टर,नर्स या आशा दीदी नहीं आयी हैं। छोटी छोटी परेशानी होने पर मरीज को 6किमी दूर झाझा ले जाया जाता है ।इस संबंध में सिविल सर्जन से लेकर मंत्री , विधायक तक का ध्यान इस स्वास्थ्य केंद्र की ओर आकृष्ट किया। मामला ढाक के तीन पात रहा। इसे स्वास्थ्य केंद्र नहीं नरक केंद्र कहा जाना चाहिए।