District Adminstrationकिशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : पौआखाली के नानकार गांव में मृतकों के आश्रित को मिला अनुग्रह अनुदान की राशि

डीएम तुषार सिंगला के निर्देशानुसार मृतकों के आश्रित मो० अनसार को यह चेक अंचलाधिकारी ठाकुरगंज सुचिता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज सुमित कुमार तथा थाना प्रभारी ने हस्तांतरित किया

किशनगंज, 03 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पौआखाली के ननकार गांव में गैस सिलेंडर से हुए हादसे में जिलाधिकारी तुषार सिंगल के निर्देश पर शुक्रवार को आपदा विभाग अंतर्गत अनुग्रह अनुदान की राशि चेक के माध्यम से मृतकों के आश्रित को प्रदान किया गया। उक्त हादसे में मृतक साबिया, पति मो० अनसार और उनके तीन बच्चे अनीसा, अनीस रजा एवं आरोसी के लिए कुल 16 लाख रुपए अर्थात 4 लाख रुपए प्रति मृतक अनुग्रह अनुदान की राशि दी गई। डीएम तुषार सिंगला के निर्देशानुसार मृतकों के आश्रित मो० अनसार को यह चेक अंचलाधिकारी ठाकुरगंज सुचिता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुरगंज सुमित कुमार तथा थाना प्रभारी ने हस्तांतरित किया। उल्लेखनीय है की मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु मृतकों के परिजनों को तीन तीन हजार रुपए, अर्थात कुल 12 हजार रुपए नकद कबीर अन्त्योष्टि अनुदान योजना अंतर्गत भी उपलब्ध कराया गया था। इससे पूर्व जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया था और अपने अधिकारियों को जल्द से जल्द पात्रता अनुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर के सुरक्षित इस्तेमाल के तरीकों के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया था जिसके फलस्वरूप गैस एजेंसियों द्वारा जिले में घरेलू गैस सिलेंडर के सुरक्षित प्रयोग हेतु डेमो दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!