अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : जिला के टॉप 10 अपराधियों के सूची में शामिल अब्बास को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में नंदनियों थाना रौटा जिला पुर्णिया से उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है
किशनगंज, 28 अप्रैल (हि.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के बहादुरगंज थाना कांड सं.-51/21 के अप्राथमिकी अभियुक्त अब्बास साकिन- नंदनियों थाना-रौटा जिला पूर्णिया को उक्त कांड में फरार चल रहे अपराधी के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में नंदनियों थाना रौटा जिला पुर्णिया से उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसका काफी लम्बा आपराधिक इतिहास भी रहा है। रविवार को एसपी सागर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिला के टॉप 10 अपराधियों के सूची में शामिल अब्बास को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अब्बास का काफी आपराधिक इतिहास रहा है। किशनगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।