अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, दो हिरासत में
पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 15 लीटर 765 एम०एल० विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त बाबुलाल बोडो और रितु कुमारी दोनों धर्मगंज, वार्ड नं.-28, विषहरी मंदीर के पास से गिरफ्तार किया गया
किशनगंज, 28 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, सदर थाना क्षेत्र के धर्मगंज में अवैध शराब की बिक्री करने की सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु किशनगंज थाना के पुलिस टीम धर्मगंज पहुंची, टीम में शामिल परि० पु०अ०नि० रविशंकर कुमार एवं स्वाती पटेल दोनों पर शराब की बोतल फेंक कर मारने का प्रयास कुछ लोगों के द्वारा किया गया। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 15 लीटर 765 एम०एल० विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त बाबुलाल बोडो और रितु कुमारी दोनों धर्मगंज, वार्ड नं.-28, विषहरी मंदीर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध में किशनगंज थाना कांड सं.-162/24, दर्ज कर अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।