District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : DM के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडो व पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आम लोगो को किया गया जागरूक

आगामी 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया

किशनगंज, 19अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखण्डों व पंचायतों में आम लोगो को जागरूक किया गया। गौर करे कि स्वास्थ्य समिति एवं आंगनबाड़ी के माध्यम से बहादुरगंज, दिघलबैंक के तुलसिया प्रखंड के गंधरवाडांगा एवं टेढ़ागाछ प्रखंड के कालपीर पंचायत साथ ही कोचाधामन के डेरामारी एवं मोधो पंचायत, किशनगंज प्रखंड के पिछला, सिंघिया कुलामनी, बेलवा एवं टेउसा पंचायत के सी.एच.सी. पोठिया की आशा, ए.एन.एम. कार्यकर्त्ता एवम सेविका दीदियो के सहयोग से घर-घर घूमकर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आम जनता को आगामी 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। वहीं स्वच्छता पर्यवेक्षको के द्वारा ठाकुरगंज प्रखंड के सखुआडाली पंचायत एवं पोठिया प्रखंड के ग्राम पंचायत कस्बाकलियागंज एवं नौकट्टा में स्वच्छता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में घूम-घूमकर 26 अप्रैल को अपने नजदीकी बूथ में जाकर मतदान करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में बहादुरगंज प्रखंड के महेशबथना एवं भाटाबाड़ी पंचायत में विकास मित्रों के द्वारा मतदाताओ के बीच आगामी लोकसभा चुनाव हेतु महादलित टोला में युवा सम्मेलन किया गया, जिसमें 26 अप्रैल को आम जनता अपने-अपने महत्वपूर्ण मत का उपयोग कर सके। बुनियाद केन्द्र संजीवनी वाहक, सुगमता एक्सप्रेस से कोचाधामन प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सभी मतदाता से निवेदन किया गया कि 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को अपना मताधिकार का प्रयोग करे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!