राज्य

जहानाबाद ने गया को 71 रनो से हराया ।

सोनू कुमार /जहानाबाद के गौरव को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एकगरसराय (नालन्दा) औंगारी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गाँव स्थित खेल मैदान में खेल जा रहे मगध जोन रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट लिग 2023-24 का सातवां मैच शुक्रवार को गया बनाम जहानाबाद के बीच खेला गया। जिसमें में जहानाबाद ने गया को 71 रनो से हरा दिया। जहानाबाद के गौरव कुमार को मैन ऑफ दी मैंच का पुरस्कार दिया गया।

जहानाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 255 रन का स्कोर खड़ा किया। जहानाबाद की ओर से पंकज 92 रन , धीरज 37 रन, आयुष 30 रन तथा तुसार ने 29 रन बनाये। गया की ओर से मयंक ने 3, राहुल और प्रिन्स ने 2-2 विकेट तथा रोहित, यसस्वी और सचिन ने एक एक विकेट अपने नाम किये।

जवाब में गया की पूरी टीम 31 ओवर में 184 रन ही बना पायी। जहानाबाद ने ये मैच 71 रन से जीत लिया। गया की ओर से अभिषेक रहाने 50 रन, उज्जवल ने 46 रन और विशाल ने 24 रन का योगदान दिया।
जहानाबाद की ओर से गौरव कुमार ने 6 विकेट तथा ह्रितिक, पंकज ए नाडा और ए पटेल ने एक एक विकेट अपने नाम किया।

इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार, जावेद इक़बाल, मनोरंजन कुमार, गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी प्रभारी संतोष पांडे, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, विजय प्रकाश पिन्नु, महिला कॉलेज के प्रोफ़ेसर संजय कुमार, क्षितिज प्रियदर्शी,संजीत कुमार समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
फ़ोटो;- जहानाबाद की विजेता टीम

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!