District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिहार दिवस, 2024 के सफल आयोजन हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित

बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकल जाएगी। साथ ही स्कूली बच्चों में वाद विवाद निबंध लेखन चित्रकला अधिपति प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा

किशनगंज, 19 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज के द्वारा आगामी बिहार दिवस, 2024 के सफल आयोजन के निमित्त विचार – विमर्श हेतु समीक्षात्मक बैठक जिला परिषद के सभागार, मंगलवार को आहुत् की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकल जाएगी। साथ ही स्कूली बच्चों में वाद विवाद निबंध लेखन चित्रकला अधिपति प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। लोकसभा चुनाव 2024 के आलोक में इन सारे गतिविधियों का थीम लोकतंत्र एवं मतदान पर आधारित रखा जाएगा ताकि बिहार दिवस पर बिहार के गौरवकालीन इतिहास को याद करने के साथ-साथ आम जन को लोकतंत्र की महत्व का भी संदेश दिया जा सके और उन्हें चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा सके। एडीएम ने निर्देश दिया कि बिहार दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकलने पर एवं अन्य कार्यक्रम स्थल पर पानी तथा समुचित व्यवस्था हो ताकि प्रतिभागियों को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित किया की डीएम कार्यालय एवं आवास के साथ-साथ सभी सरकारी कार्यालयों को बिहार दिवस के अवसर पर ब्लू लाइट से सजाया जाएगा। बैठक में एडीएम, एसडीएम, सिविल सर्जन, कृषि पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला सामान्य प्रशाखा प्रभारी किशनगंज एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!